HIGHLIGHTS
- पीएमश्री पल्हारी में समर कैंप का हुआ उद्घाटन
सोनभद्र। विभागीय आदेशानुसार पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां में बृजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा समर कैंप का उद्घाटन किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालय पल्हारी पर आयोजित समर कैंप में प्रतिभागी बच्चे मनोरंजन पूर्ण ढंग से खेल खेल में सीखेंगे ऐसी उम्मीद करता हूं।

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन एक घंटे आप लोगों को आनंदपूर्ण ढंग से खेल कूद कराया जाएगा तथा रोचक गतिविधि भी सिखाई जाएगी। उद्घाटन समारोह का संचालन कर रहे डॉक्टर बृजेश महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा ने खंड शिक्षा अधिकारी महोदय को बताया कि हम सब विद्यालय परिवार मिल के समर कैंप को विभागीय आदेशानुसार संपादित कराने का पूरा प्रयास करेंगे जो बच्चों के लिए यादगार साबित होगा।

उद्घाटन सत्र में बच्चों का पसंदीदा लंगड़ी दौड़ खंड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया तथा विजेताओं को नगद पुरस्कार देकर उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर जय प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक के साथ सहायक अध्यापक प्रदीप गुप्ता ज्ञानेश त्रिपाठी पवन कुमार सिंह दीपक कुमार मौर्य एवं शिक्षामित्र रमेश कुमार उर्मिला देवी ने बच्चों को उत्साहित किया।

समर्थन के प्रथम दिन डॉ बृजेश महादेव स्काउट मास्टर द्वारा बच्चों को कई आनंदपूर्ण गतिविधि कराई गई। अंत में प्रधानाध्यापक द्वारा अतिथि महोदय का आभार प्रकट करते हुए समर कैंप में अधिक से अधिक संख्या में बच्चों की उपस्थिति पर जोर दिया।























