सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर के बरैला महादेव मंदिर पर पांचवें वर्ष चल रहे अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा ज्ञान के यज्ञाचार्य पंडित सौरभ भारद्वाज ने बताया महायज्ञ में प्रातः 8:00 बजे से 3:00 तक महादेव का पूजन अभिषेक श्रंगार किया गया। वहीं यज्ञ के मुख्य यजमान रहे पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर अखिलेश चतुर्वेदी, श्रवण कुमार पांडे, जितेंद्र त्रिपाठी, अमित शुक्ला सपत्नीक भोलेनाथ का दिव्य श्रृंगार भस्म आरती किया। इस दौरान 11 वैदिक विद्वानों के मंत्रों के द्वारा क्षेत्र हो रहा है गूंजायमान

वही रात्रि कालीन प्रवचन में आजमगढ़ से पधारे राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित बाल गोविंद शास्त्री जी के द्वारा लंका दहन की कथा सुनाई गई।
जामवंत के वचन सुहाए सुनि हनुमंत हृदय अति भाई अर्थात जो कुछ जामवंत जी ने कहा वह श्री हनुमान जी महाराज हृदय से सुने और उसे पर अमल किया जब युवा वर्ग के लोग बुजुर्ग की बात को मानने लगे तब समझो कि रामराज्य की स्थापना होने वाली है इस कलयुग में प्रधान देवता के रूप में श्री हनुमान जी महाराज हैं।

नाशय रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत वीरा रोग दुख सब भाग जाता है जब बजरंगबली की पूजा प्रवचन सुनते हैं तो इसलिए हर एक कलयुग के मनुष्यों को चाहिए कि बजरंगबली का श्री हनुमान चालीसा अवश्य पढ़ें। इस अवसर पर डॉक्टर जी एस चतुर्वेदी, पंडित नथुनी शास्त्री, गायक सुशील मिश्रा, डॉ बृजेश दुबे, सुरेंद्र मालवीय, अरविंद शरण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
























