संतोष दयाल (संवाददाता)
म्योरपुर, सोनभद्र। थानान्तर्गत पड़री मे एयरटेल जिओ का टावर लगा है विगत 9 मई वृहस्पति वार को आँधी तूफान में टावर से एनटीना अचानक निचे गिर गया भूमि स्वामी श्याम बिहारी व अवध बिहारी ने इस घटना से डरे हुए है तथा एक और एनटीना अभी हवा से हिलता रहता है।

टावर के लगभग 100 मीटर दायरे में कई आवासीय घर है तथा जो एनटीना गिरा उसकी दूरी लगभग 50 मीटर है भूमि स्वामी श्याम बिहारी ने बताया कि घटना से पहले ही विभागीय टेक्नीशियन मनीष सिंह को फोन द्वारा सूचना दी गई थी एनटीना लटक गया है कभी भी गीरने की आशंका है परन्तु उन्होंने इनके बातों पर ध्यान नही दिया भू स्वामी श्याम बिहारी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर माँग की कि भविष्य में ऐसी कोई समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि ऐसी घटना से जान- माल की खतरा कर सकती है अभी तक विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय जाँच तक नहीं की गई है/

























