सोनभद्र। ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर
महाविद्यालय , देउराराजा , तेंदू , पसही के प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने मंगलवार को छात्र छात्राओं को मतदान प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प दिलाया । श्री पाण्डेय ने कहा कि जिनका
वोटर लिस्ट में नाम हो वे सभी छात्र छात्रा अपने परिवार को साथ लेकर मतदेय स्थल तक जाय । अपने पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें ।

भारत लोकतंत्र की जननी है । किसी भी लोकतत्रिक देश की महानता उस देश में रहने वाले जागरूक मतदाताओं के मतदान पर निर्भर करती है । इसी से देश को एक मजबूत सरकार सरकार मिलती है । बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा , उत्तम चिकित्सा , रोजगार, शांति और सुरक्षा के लिए अच्छी नीति और नियति वाली सरकार को चुनने का अधिकार जनता जनार्दन को है । हमे ऐसी सरकार चाहिए जो
हमारे राष्ट्रीय गौरव , सांस्कृतिक मूल्यों और समता , ममता , समरसता की रक्षक और संविधान का संरक्षण
करने वाली हो ।























