
सोनभद्र । भारत के प्राचीन गौरव की
पुनर्स्थापना के लिए हम सभी को हर
हाल में एक जून को अपनी पसंद के
उम्मीदवार के पक्ष में ईवीएम की बटन दबाएं । यह बातें सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश सिंह ने मंगलवार को
कही । श्री सिंह अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज , देउराराजा में जन जागरण
अभियान के तहत आए हुए थे ।

पीजी कालेज के प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने कहा कि मतदान के दिन
तर्जनी उंगली में लगी चुनाव की स्याही देश का भविष्य तय करेगी । समाज शास्त्री डा विमलेश कुमार
त्रि पाठी ने कहा मतदान लोकतंत्र
की आत्मा है । शिक्षा शास्त्री मृत्युंजय
भारद्वाज ने कहा मतदान महादान है
हिंदी विभागाध्यक्ष राजेश कुमार दुबे
ने कहा 18 वीं लोकसभा का चुनाव
बदलते भारत की नई तस्वीर प्रस्तुत
करेगा । शिक्षक सुदीप दुबे ,
शिक्षक विमलेश कुमार पाठक , गीता
मौर्या आदि ने मतदान के महत्व को
रेखांकित किया ।

परिचर्चा में सोनभद्र विभाग के
समरसता प्रमुख मथुरा प्रसाद जी ,
जिला बौद्धिक प्रमुख दिनेश सिंह जी , पुरुषोत्तम पुर के गुरु जी शुक्ल
जी आदि ने सभी मतदाताओं से कहा
कि हर हाल में एक जून को मतदान
करें ।

प्रबंधक मनीष पाण्डेय ने को सार्थक बताते हुए आह्वान किया कि सभी छात्र छात्राओं
और प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं से मतदान करने को कहा ।














