सोनभद्र। सी बी एस ई का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ परिक्षा परिणाम देखकर ग्लेनहिल स्कूल छपका के छात्रों और शिक्षको मे खुशी कि लहर दौड़ पड़ी। हाईस्कूल मे मुस्कान 88%, शिवाजी 81% एवं तमन्ना 77% क्रमशः कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये। इस प्रकार हाईस्कूल का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योत्सना सिंह ने परीक्षा परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए मेधावी छात्र/छात्राओं को मिष्ठान वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे।























