सोनभद्र। शिक्षा विभाग के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर विकासखंड नगवा के निपुण भारत मिशन के तहत निर्धारित निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में पिछड़े ग्रेड बी एवं ग्रेड सी के विद्यालय के प्रभारीयो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक को जनपद सोनभद्र के मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार के द्वारा संबोधित किया गया।

उन्होंने निपुण विद्यालय बनने के लक्ष्य में आने वाली समस्याओं पर कार्य योजना के लिए अध्यापकों को प्रोत्साहित किया । उन्होंने कहा कि विकासखंड नगवा में नवाचारी शिक्षकों की कमी नहीं है वह अपने विद्यालयों में नवीन नामांकन के पश्चात कक्षा एक में आए हुए बच्चों पर विशेष ध्यान केंद्रित करें साथ ही कक्षा के सभी बच्चों को गृह कार्य अवश्य दें। विद्यालय में भौतिक अवस्थापना सुविधाओं से संबंधित यदि किसी तरह की समस्या हो तो विकासखंड नगवा के खंड विकास अधिकारी ,संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव एवं ग्राम प्रधान का सहयोग अवश्य प्राप्त करें ।


विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति को बनाए रखना एवं नामांकन को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों की आवश्यकता है इसके लिए उन्होंने खेलकूद सामग्री के आधिकारिक प्रयोग पर जोर दिया। विकास खंड नगवा के बी और सी ग्रेड के विद्यालयों के प्रभारी को शपथ दिलाई कि वे 20 जुलाई 2024 तक अपने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाएंगे । सभी शिक्षको ने एक स्वर में पूरे विकासखंड को निपुण ब्लॉक* बनाने का संकल्प लिया ।
साथ ही विकासखंड में जो विद्यालय अध्यापक विहिन या एकल शिक्षक वाले विद्यालय हैं उन विद्यालयों में अन्य विद्यालयों के अतिरिक्त शिक्षकों को अटैच करने हेतु भी खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया । विकासखंड नगवा में कई नवीन प्राथमिक विद्यालय भवन निर्मित हो चुके हैं उन्हें हैंड ओवर करने के लिए भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।

मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित दुर्घटनाग्रस्त अध्यापक कंपोजिट विद्यालय सोहदवल के अध्यापक अतुल चतुर्वेदी को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने हेतु बी ई ओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । गर्मी की छुट्टियों के दौरान विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो इस हेतु समर कैंप चलाने के लिए भी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया ।

बैठक में खंड विकास अधिकारी नगवा उत्कर्ष सक्सेना, पी डी सोनभद्र , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक विकास खण्ड नगवा के समस्त एआरपी और संकुल शिक्षक शामिल रहे । बैठक में पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी के बारे में भी सीडीओ ने प्रोत्साहित करने वाली बातें कही साथ ही डॉ बृजेश महादेव के नवाचार को सराहा । बैठक का संचालन विकास खंड नगवा के एआरपी संजय जायसवाल के द्वारा किया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।



















