बैठक में बोले राज्य मंत्री: कार्यकर्ता पूरी ताकत लगाकर एक एक व्यक्ति तक पहुचकर संगठन और सरकार कि जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को बताएं

HIGHLIGHTS

  • भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र विधानसभा दुद्धी उपचुनाव के प्रत्याशी के रुप में श्रवण गोंड ने अपना नामांकन दाखिल किया-

सोनभद्र। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र विधानसभा दुद्धी उपचुनाव के प्रत्याशी के रुप में श्रवण गोंड ने अपना नामांकन दाखिल किया नामांकन के उपरांत जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड मौजूद रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

Advertisement

बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता व संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया।
इस शुभ अवसर पर मुख्यअतिथि संजीव कुमार गोंड  व भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल द्वारा अन्य दलों सपा बसपा से आये पदाधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी जिसमे मुख्यरुप से दीपक कुमार यादव पूर्व सपा प्रदेश सचिव, रिषभ मिश्रा, सागर गोंड एनएसयुआई कार्यकर्ता, सत्येन्द्र कुमार, अनिष शर्मा, मनोज यादव सपा कार्यकर्ता, बसपा के शंकर कनौजिया, प्रकाश पटेल, रमेश चेरो ने सदस्यता ग्रहण किया।

Advertisement

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि संजीव कुमार गोंड ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता देवतुल्य होता है, जो हर बूथ पर पार्टी को जिताने का कार्य करता है, आज इस सभागार में जो भी कार्यकर्ता मौजूद है मै उनका आवाह्न करता हूं कि दुद्धी विधानसभा उपुचनाव में और लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत लगाकर एक एक व्यक्ति तक पहुचकर संगठन और सरकार कि जन कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से सभी को अवगत कराते हुए हर एक बूथ को जितने का सफल रणनीति सफल बनायें ताकि हम दोनो चुनाव प्रचण्ड बहुमत से जीत सके।

Advertisement

बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि होने वाले चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए आगे कई संगठनात्मक कार्यक्रम होने है जिसमें हमारे सभी मोर्चाे के सम्मेलन व बूथ अध्यक्ष सम्मेलन एवं वरिष्ठ नागरिक, चिकित्सक, शिक्षक, प्रबंधक/प्रधानाचार्य सम्मेलन प्रमुख रुप से तय है अतः आप सभी लोग इन कार्यक्रमों को सफल बनाये ताकि होने वाले चुनावों को हम प्रचण्ड बहुमत से जीत का परचम लहराये और आये हुए सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Advertisement

इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे, लोकसभा संयोजक अमरेश पटेल, विधानसभा पालक दुद्धी रमेश मिश्रा, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुबाष खरवार, गेंदालाल घसिया, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, धर्मवीर तिवारी, रामलखन सिंह, जिला पंचायत सदस्य म्योरपुर सुषमा सिंह गोंड, रामविचार गांेड, म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड, जिला महामंत्री जीत सिंह खरवार, रामसुन्दर निषाद, विधानसभा संयोजक सोना बच्चा अग्रहरी, पन्नालाल जायसवाल, शारदा खरवार, सुरेन्द्र अग्रहरी, बर्फीलाल, रमाशंकर गोंड, लक्ष्मण धरकार, जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी, बृजेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)



संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें