
HIGHLIGHTS
- भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित एवम पूजा-अर्चना कर सम्पूर्ण मानव जाति और सकल विश्व की रक्षा के लिए किया प्रार्थना
सोनभद्र। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने अधिवक्ताओं के साथ परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान विष्णु के छठवें अवतार पिता ऋषि जमदग्नि व माता रेणुका के पुत्र अद्भुत पराक्रमी महान तपस्वी भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा अर्चना की।

इस दौरान उन्होंने ब्राम्हण कुल में जन्म लेने वालों से अपील करते हुए कहा कि अपने धर्म के मार्ग को जो सत्य सनातन और सभी के लिए अनुकरणीय व कल्याणकारी है को अपने जीवन में धारण करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाम्हणों का रहन-सहन, पहनावा खान पान और पूजा पाठ पश्चिमी रंग में रंग चुका है और ये लोभ, लालच व निज स्वार्थ में अपने आपको फंसाते चले जा रहे हैं।

यही कारण है कि आज समाज मे ब्राम्हण वर्ग का सम्मान समाप्त होता जा रहा है।श्री मिश्र ने कहा कि अगर अभी भी नही सुधरे तो आने वाली पीढ़यों को क्या जवाब देंगे यह एक चिंतनिय विषय है।

इस अवसर पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश संगठन सचिव उमापति पांडेय, अधिवक्ता प्रदीप धर दिवेदी, अधिवक्ता जनार्दन पांडेय, सी ए प्रमोद कुमार दुबे, विकास केशरी एवम दर्जनों लोगो ने भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर विचार व्यक्त किया।





















