उत्सव ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे  गौरैया संरक्षण अभियान का उपमहानिरीक्षक  सी.आई.एस.एफ. प्रयागराज ने किया उद्घाटन

HIGHLIGHTS

  • कौशिक गांगुली जी, उपमहानिरीक्षक सी०आई०एस०एफ० प्रयागराज ने किया उद्घाटन
  • पक्षियों के दाना-पानी के इंतजाम के साथ ही लगाए गए कृत्रिम घोसले

सोनभद्र। उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक एडवोकेट एवं कमांडेंट एच०एस० शर्मा की रही महत्वपूर्ण भूमिका। उत्सव ट्रस्ट के गौरैया संरक्षण अभियान से प्रभावित होकर मंगलवार को उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं गौरैया संरक्षण अभियान के निदेशक आशीष पाठक के मार्गदर्शन में कमांडें एच०एस० शर्मा, सी०आई०एस०एफ० यूनिट ओबरा ने यूनिट कैंपस में गौरैया संरक्षण एवं पुनर्वास अभियान प्रारंभ कराया।कार्यक्रम का शुभारंभ कौशिक गांगुली, उपमहानिरीक्षक सी०आई०एस०एफ० प्रयागराज द्वारा फीता काट कर किया गया।

Advertisement

डिप्टी कमांडेंट ऑफिस प्रांगण में गौरैया के लिए कृत्रिम घोसला. दाना-पानी आदि का इंतजाम कर उन्हें उपयुक्त स्थानों पर लगाया गया जिससे की गौरैया को सुलभता से घोसला हेतु सुरक्षित स्थान एवं भरण-पोषण हेतु दाना-पानी प्राप्त हो सके। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक श्री कौशिक गांगुली ने गौरैया संरक्षण हेतु उत्सव ट्रस्ट के अभियान की प्रसंसा करते हुए कमांडेंट एच०एस० शर्मा को गौरैया संरक्षण हेतु जो भी आवश्यक हो कार्य करने का निर्देश देते हुए एक माह के पश्चात रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।

Advertisement

उत्सव ट्रस्ट के ट्रस्टी आशीष पाठक द्वारा उन्हें उपहार स्वरूप घोसला भेंट किया गया एवं उपस्थित लोगों को गौरैया के महत्व, उसके विलुप्त होने के कारणों एवं संरक्षण के उपाय के बारे में जानकारी दी गई साथ ही कई निर्मित घोसले भी उपलब्ध कराया गया। उत्सव ट्रस्ट के सहयोग से सी०आई०एस०एफ० यूनिट ओबरा में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रश्मि जी एवं उनकी टीम द्वारा गौरैया के लिए कार्डबोर्ड से कई कृत्रिम घोसलों का निर्माण कर लगाया गया।

Advertisement

कार्यक्रम में सी०आई०एस०एफ० के अधिकारियों एवं जवानों के साथ उत्सव ट्रस्ट परिवार से स्वामी अरविंद सिंह जी एवं डॉ० अजय कुमार शर्मा जी उपस्थित रहे। उत्सव ट्रस्ट आप सभी से अपील करता है की प्रचंड गर्मी में गौरैया सहित तमाम पशु-पक्षी, पेड़-पौधों पानी के अभाव में तड़प-तड़प कर मर जाते हैं कृपया उनके लिए अपने सामर्थ्य के अनुसार दाना-पानी उपलब्ध करा कर उन्हें मरने एवं विलुप्त होने से बचाने में सहयोग करें। इस कार्य में सहयोग हेतु उत्सव ट्रस्ट से मो०न० 8423283848 पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)



संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें