हरिद्वार। चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है. इसके लिए काउंटर रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू हो गए हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने के पहले दिन ही उत्तराखंड के प्रवेश द्वार हरिद्वार में तीर्थ यात्रियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा.
10 तारीख से शुरू होने जा रही चार धाम यात्रा के लिए बुधवार से काउंटर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. हरिद्वार के पर्यटन कार्यालय परिसर में की गई व्यवस्थाएं पहले दिन नाकाफी नजर आईं. रजिस्ट्रेशन के पहले दिन यहां यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. रजिस्ट्रेशन की रफ्तार धीमी होने से यात्रियों में काफी नाराजगी देखी गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस की तैनाती भी की गई.





