
सोनभद्र। मंगलवार को डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह महादेव शिक्षक एवं साहित्यकार द्वारा पशु पक्षियों के लिए निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई है जो अनुकरणीय है। डॉ बृजेश महादेव ने बताया कि गर्मी के दिनों में पशु पक्षियों को पानी पिलाना पुण्य का कार्य है।

इसके लिए सभी को सिर्फ एक प्याले में पानी भरकर अपने घर के पास पेड़ों में लटका देना है तथा समय समय पर पानी डालते रहना है ताकि कोई भी पंछी प्यासे न रह जाए। डाक्टर बृजेश ने बताया कि यह कार्य मैं स्वेच्छा से प्रतिवर्ष करता आया हूं और

लोगों को भी प्रेरित करता हूं कि जीव जंतुओं के लिए पानी की व्यवस्था अपने स्तर से अपने आस पास जरूर करें। हो सके तो निःशुल्क प्याऊ का भी व्यवस्था किया जाये ताकि राहगीर भी प्यासे न रहे। डॉ बृजेश महादेव ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवां सोनभद्र में तैनात हैं जो एक नवाचारी शिक्षक भी हैं, और आपकी एक दर्जन से अधिक पुस्तकें भी प्रकाशित हुई है।






















