
HIGHLIGHTS
- Lok Sabha Election: अपना दल एस ने अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर, तो राबर्ट्सगंज से रिंकी कोल को बनाया प्रत्याशी
- अपना दल एस ने अनुप्रिया पटेल को मिर्जापुर लोकसभा सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से चुनाव के लिए टिकट दिया गया है।

नव हिन्द समाचार (न्यूज एजेंसी)
Lok Sabha Election2024: मंगलवार को अपना दल एस ने आखिरकार मिर्जापुर व राबर्ट्सगंज संसदीय सीट के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर ही दी। बतादें कि मिर्जापुर जनपद से तीसरी बार अनुप्रिया पटेल को मौका दिया गया है। वे वर्तमान में भी मिर्जापुर जिले की सांसद व केंद्रीय मंत्री हैं।

इसी प्रकार अपना दल एस की छानबे विधायक रिंकी कोल को राबर्ट्सगंज संसदीय सीट से अवसर दिया गया है। उनको उनके ससुर पकौड़ी कोल का टिकट काटकर पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। पकौड़ी कोल वर्तमान में राबर्ट्सगंज से सांसद हैं।























