
संतोष दयाल संवाददाता
म्योरपुर, सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए रवि सिंह खरवार को प्रत्याशी घोषित किया, जिसकी जानकारी मिर्जापुर मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी गुड्डू राम चमार ने दी। मुख्य अतिथि ने बभनी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए इसका ऐलान किया, जनसभा में सैकड़ो लोग शामिल हुए।

मुख्य अतिथि ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी एक किसान परिवार के बेटे को टिकट दिया है जिससे वह अपने समाज की आवाज विधानसभा में उठा सके और गरीब असहाय लोगों का मदद कर सके, उन्होंने महंगाई बेरोजगार पेपर लीक जैसे मुद्दे को जनता के समक्ष उठाया, व कार्यक्रम का संचालन दुद्धी विधानसभा के प्रभारी राम विचार गौतम ने किया,

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा प्रभारी संजय गोंड़ ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद गौतम, जिला अध्यक्ष बी सागर , अविनाश शुक्ला जी, डॉ ओपी मोर्य, पूर्व विधायक प्रत्याशी देव साय गोंड, अवधेश विश्वकर्मा, अमन मौर्य रहे कार्यक्रम में सैकड़ो लोग प्रतिभागी किया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष संदीप भारती, विधानसभा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, मोहम्मद वकील,

राजेश धुशिया, बाबूराम प्रजापति, राजेश रावत, रामपाल खरवार, रामसूरत खरवार, सरजू धरकार, राम नंदन भास्कर, इसमणि पनिका, उत्कर्ष गुप्ता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बद्री प्रसाद, राम नरेश धरकार, रामरतन खरवार आदि सैकड़ो महिला एवं पुरुष शामिल हुए और रवि सिंह खरवार को दुध्दी का विधायक बनाने का संकल्प लिया।





















