
HIGHLIGHTS
- Covishield Side Effects: कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने साइड इफेक्ट्स को लेकर लंदन के हाईकोर्ट में जवाब दिया है.
Covishield Side Effects: कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने साइड इफेक्ट्स पर कहा कि ऐसा दुर्लभ मामलों में होता है.एस्ट्राजेनेका ने लंदन के हाईकोर्ट में बताया कि थ्रोम्बोटिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक सिंड्रोम (टीटीएस) सिर्फ कुछ मामलों में होने की संभावना है.

लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने स्वीकार किया है कि इसका कोविड टीका रक्त के थक्के जमाने संबंधी दुष्प्रभाव उत्पन्न कर सकता है, लेकिन इनके बीच कोई संबंध होने की जानकारी नहीं है.
एस्ट्राजेनेका ने इससे पहले भी कहा था कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी में विकसित उसका टीका दुर्लभ और गंभीर ब्लड क्लॉट का खतरा पैदा कर सकता है. दरअसल, एस्ट्राजेनेका कंपनी की वैक्सीन भारत में कोविशील्ड और यूरोप में वैक्सजेवरिया के नाम से बेची गई है.




