
HIGHLIGHTS
- जांच से बचने के लिए सप्लायर आननफानन में कंडम सिलेंडर रातों रात हटाए –
सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद पावर प्लांट में विगत शनिवार को ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट के बाद सप्लायरों में हड़कम्प मचा हुआ है।जांच से बचने के लिए सप्लायर अपने गोडाउन में स्टॉक बनाए कंडम तथा एक्सपायर किस्म के सैकड़ों सिलेंडर रातों रात लाद फांद कर एमपी सीमा क्षेत्र में उठा ले गए जो जनचर्चा का विषय बना हुआ है।

ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामले में एक पिकप चालक गम्भीर अवस्था मे वाराणसी के एक हॉस्पिटल में जीवन और मौत से जद्दोजहद कर रहा है तो एनटीपीसी रिहंद प्रबन्धन हुई इस लापरवाही को लेकर जांच और कार्रवाई के लिए गम्भीर है। बताया जाता है कि प्लांट के अंदर ऑक्सीजन सहित एलपीजी ब्यवसायिक सिलेंडर सप्लाई करने वाले विन्ध्यनगर निवासी एक ब्यक्ति ने सोमवार समूचे दिन प्लांट से सिलेंडर बाहर करने में लगा रहा तो ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट मामले में आरोपी सप्लायर मेसर्स ममता ट्रेडर्स अपने पुनर्वास प्रथम स्थित गोडाउन में स्टॉक बनाए सैकड़ों

ऑक्सीजन इंडस्ट्रियल एलपीजी गैस सिलेंडर घटना के दूसरे दिन रविवार को रातोंरात आननफानन ट्रक में लोड कर एमपी उठा ले गया। बताया जाता है कि प्लांट में सिलेंडर ब्लास्ट के दौरान घायल पिकप चालक से श्रमिक का भी कार्य कराया जाता था जब कि वह पिकप चालक था इसको लेकर अन्य सप्लायरों में हड़कम्प मचा हुआ है।गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी पर गौरकरें तो प्रबन्धन की संस्तुति पर एक दो दिन


के अंदर बाहर से एक्सपर्ट टीम जाँच के लिए आने वाली है जो घटना की प्रत्येक बिंदुवार जांच बाद सम्बन्धितों पर कार्रवाई के लिए सम्बन्धित विभाग को संस्तुति करेगी।नियम कानून को ताख पर रखकर चालक से प्लांट में श्रमिक का कार्य कराने को लेकर घायल युवक रमेश के परिजनों में भारी आक्रोश ब्याप्त है कहना है कि अभी तक घायल रमेश की दोनों आँख खुल नही रही है अगर आँख खराब होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है।




















