
HIGHLIGHTS
- भारत विकास परिषद, सोनभद्र शाखा ने मजदूरों में वस्त्र एवम पोषक खाद्य सामाग्री का किया वितरण
सोनभद्र। बुधवार को मजदूर दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद के द्वारा विंध्य लॉ कॉलेज, गोडीहा स्थित परिसर में स्थानीय मजदूरों को वस्त्र एवम पोषक खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद, सोनभद्र शाखा की सचिव डा. अंजली विक्रम सिंह ने कहा कि भारत में मजदूर दिवस की शुरुआत चेन्नई में 1 मई 1923 में हुई। इस दिन से भारत में मजदूर स्वाबलंबन की एक शुरुआत हुई।
संगठन के अध्यक्ष अजीत जायसवाल ने कहा कि आज के दिन हम श्रमिकों के लंबे संघर्ष, उचित व समान वेतन के अधिकार, सुरक्षित काम करने की स्थिति तथा संगठित होने के लिए याद करते हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भा.वि.प. काशी प्रांत प्रकल्प प्रमुख गौरव अग्रवाल, विंध्य लॉ कॉलेज डायरेक्टर अजय सिंह जी, कोषाध्यक्ष डॉ रोहित केडिया, महिला संयोजिका चित्रा जालान, सह संयोजिका अनिता गुप्ता, क्रेशा जायसवाल, सुभाष गुप्ता, संदीप जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






















