संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम पंचायत बभनडीहा में महीने भर से खराब पड़े ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने विभाग के एसडीओ और एक्सियन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारे बाजी की और तत्काल ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग उठाई।

सोनू, राम सिंह,इंद्रदेव देव रूप, रामकिशन, पन्नालाल, झमल विजय आदि ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन से सूचना दिया गया लेकिन अधिकारी केवल आश्वासन देते है जब की शासन का निर्देश है की 24 से 48 घंटे में जला ट्रांसफार्मर बदला जाए। लेकिन अधिकारी मौन है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कहा है कि भीषण गर्मी में हम लोग का जीवन नर्क बन गया है ऊपर से मच्छर का प्रकोप और गर्मी में परेशानी से हम बेहाल है।

ग्रामीणों ने कहा है की एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर नही बदला गया तो हम लोग ब्लॉक पर अनशन के लिए बाध्य होंगे। मामले को लेकर अधिशासी अभियंता अजीत कुमार गुप्ता से संपर्क करने पर उनका फोन बंद बताया।
















