
HIGHLIGHTS
- हनुमान जन्म उत्सव को लेकर मंदिरों पर तैयारियां जोरों शोरों पर
- कल बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्म उत्सव

सोनभद्र। हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर कल दिनांक 23 अप्रैल दिन मंगलवार को सोनभद्र नगर के हनुमान मंदिरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कि मेन रोड पर स्थित केडिया जी के बगीचे के हनुमान मंदिर पर सुबह 7:00 बजे मंदिर में स्थापित देवी,देवताओं का पूजन व दोपहर 1:00 बजे सुंदरकांड का पाठ और शाम 7:00 हनुमान जी की दिव्य आरती की जाएगी और रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें की सुप्रसिद्ध भजन गायक संजीव शर्मा अपने गायन के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
आयोजक निर्मल कुमार केडिया ने सभी हनुमान भक्तों से निवेदन किया है कि इस अवसर पर सभी हनुमान भक्त मंदिर पर उपस्थित होकर पूर्ण के भागी बने और भजन संध्या खूब आनंद उठाएं

और शीतला माता मंदिर के पास स्थित संकट हरण श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में राम जी मोदनवाल के संयोजन में हनुमान जी की सुबह 7:30 बजे भव्य आरती की जाएगी और प्रातः 8:00 बजे से नगर में विशाल ध्वज यात्रा निकाली जाएगी एवं शाम 7:00 बजे हनुमान जी की जन्म उत्सव आरती होगी और 8:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक राम जी की मोदनवाल ने सभी हनुमान भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया है।

सीएमओ ऑफिस के पास स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर सुबह 7:00 बजे प्रभु हनुमान जी की दिव्य आरती मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा की जाएगी और इसके पश्चात हनुमान भक्तों द्वारा 51 किलो का केक काटा जायेगा। वही शाम 7:00 बजे श्री हनुमान जन्म उत्सव की भव्य आरती होगी और इसके पश्यात लक्ष्मण केशरी द्वारा भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में कराया जायेगा और रात्रि 8:00 बजे से भजन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक सूरज गुप्ता की टीम द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक पुजारी राजकुमार पांडे ने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मंदिर में पधारे और पुण्य के भागी बने।






















