

सोनभद्र। सीएमओ ऑफिस के पास स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर सुबह 7:00 बजे प्रभु हनुमान जी की दिव्य आरती मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा की जाएगी और इसके पश्चात हनुमान भक्तों द्वारा 51 किलो का केक काटा जायेगा।

वही शाम 7:00 बजे श्री हनुमान जन्म उत्सव की दिव्य आरती होगी और इसके पश्यात लक्ष्मण केशरी द्वारा भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में कराया जायेगा और रात्रि 8:00 बजे से भजन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायक सूरज गुप्ता की टीम द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक पुजारी राजकुमार पांडे ने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मंदिर में पधारे और पुण्य के भागी बने।
























