पांच गांवों में आग की लपटों से मचा हाहाकार, जलकर खाक हुई 50 बीघा गेहूं की फसल

HIGHLIGHTS

  • आग से 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई खाक
  • पांच गांवों में आग की लपटों से मचा हाहाकार
  • ग्रामीणों एवं अग्निशमन कर्मियों की सूझबूझ से आग पर पाया गया काबू


सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोना गांव में लगी आग ने अपने आसपास के पांच गांवों को जद में ले लिया।अज्ञात कारण से लगी आग की लपट इतनी तेज थी की बहुत लोगों के प्रयास के बावजूद भी कई गांव जद में आ गए और कई लोगों की 50 बिगहे की गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।

Advertisement

आग लगने की सूचना जब सुबह 9:30 बजे यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी को हुई तो उन्होंने तुरंत जिले के आला अधिकारियों से संपर्क कर आग को गांव की और बहुत तेजी से बढ़ने की सूचना दी और अपने युवक मंगल दल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे।

Advertisement

आग की लपट इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना बहुत मुश्किल था बहुत हो हल्ला करने पर गांव के भी काफी लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और छोटी-छोटी टहनियों से आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे और कुछ लोग ट्रेक्टर से खेत की जुताई करने लगे कुछ लोग जनरेटर स्टार्ट करके पानी का छिड़काव करने लगे।

Advertisement

एक समय तो ऐसा लगा कि अब पांच गांव जलकर खाक हो जाएंगे लेकिन तब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्रीराम साहनी की कुशलता से पहुंची दमकल की गाड़ियों ने तेजी से बढ़ रही आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लगभग 50 बीघा की फसल जलकर खाक हो चुकी थी।

अग्निशमन अधिकारी श्री राम साहनी भी राहत बचाव कार्य करने लगे।आग इतनी भयानक थी कि कई गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और कई लोगों ने तो 112 नंबर एवं कोतवाली को भी सूचना दी जिस पर 112 नंबर एवं कोतवाली प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीण भी उत्साह से भर गए और मिलकर आग पर काबू पा लिया।

Advertisement

उधर यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी का कहना है कि  जिले के जिम्मेदार अधिकारियों एवं मीडिया के लोगों को सूचना दी गई थी जिनका पूरा सहयोग मिला जिससे कई गांव जलने से बच गए। उन्होंने कहा कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राम साहनी जी जो कि खुद एक युवा है उनका सहयोग सराहनीय रहा और वह खुद खेत में उतरकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में सहयोग कर रहे थे।दुरावल गांव के पिंटू पटेल.जीवार गांव निवासी पूर्व प्रधान बलवंत देवरी खुर्द निवासी राजकुमार तिवारी,तियरा गांव निवासी शंभू.रजपूरवा गांव निवासी रामजतन.सोना गांव निवासी अम्बुज आदि लोगो ने जिनकी भी फ़सल नष्ट हुई है उनको मुआवजा देने की मांग की है।

Advertisement

उन्होंने कहां है कि अधिकांशतः लोग शासन द्वारा मिले पट्टे के रूप में खेत में खेती करके अपना गुजारा करते हैं, लेकिन वह भी जलकर नष्ट हो गया है।जिसके कारण उनके खाने के लिए भी समस्या का सामना कर पड़ सकता है फसल नष्ट होने वालों में सोना गांव निवासी बलवंत.देवरी  खुर्द गांव निवासी जगन्नाथ. सर्वेश पासवान. रामप्रसाद. बलिराम.अर्जुन पासवान.जीत

Advertisement

नारायण.भुवनेश्वर.राजमनी.हीरालाल.दयाराम गुप्ता.बसंतु गुप्ता भागवत.दुरावल गांव निवासी रमाकांत सिंह आदि लोगों की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। उक्त अवसर पर आपदा वॉलिंटियर अमित कुमार सिंह,अजय तिवारी,मनोज तिवारी,रामजग यादव,दामोदर पाल मुरली पासवान,खजंती  सुभास आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)



संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें