
HIGHLIGHTS
- भजन संध्या में झूमे श्री राम भक्त
- श्रीराम जन्मोत्सव उत्सव पर हुआ भव्य भजन संध्या का आयोजन

सोनभद्र। राम नवमी के अवसर पर बुधवार की देर शाम सोनभद्र नगर स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायकों ने प्रभु श्रीराम के एक से बढ़कर एक भजनों, सोहर और गीतों को गाया। इसके पूर्व मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा श्री राम की भव्य संध्या आरती की गई। जिसमें कि भक्तजन काफी संख्या में उपस्थित रहे।


वही शाम रात्रि भजन संध्या में वाराणसी से आए सुप्रसिद्ध भजन गायक भैयालाल पाठक व मार्कण्डेय पांडेय, मंटू मिश्रा , हलचल व अनुराग दीक्षित ने श्री राम जन्म उत्सव संबंधित विभिन्न सोहर गीतों और भजनों का गायन किया। जिसे सुनकर वहां उपस्थित भक्त राम भक्ति में झूमने लगे। इनके साथ ढोलक पर रशिद खाँन, बैंजो पर प्यारे विश्वकर्मा ने संगत किया।

भजन संध्या में मुख्य रूप से मन्दिर के व्यवस्थापक डुंगरमल अग्रवाल, आत्मा देव पांडेय, डॉ ओपी सिंह , डॉ बी सिंह, रामनरेश देव पांडेय, देवानंद सोनी, शिवा पांडेय, अभिषेक पांडेय, दादे चौबे, शिवपूजन,आशुतोष मोदनवाल, केतन मोदनवाल, हिमांशु श्रीवास्तव, सचिन जयसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






















