
HIGHLIGHTS
- श्री राम जन्मोत्सव की सजी दिव्य झांकी, भारी संख्या में दर्शन करने पहुंचे श्री राम भक्त

सोनभद्र। श्री रामनवमी पर बुधवार को जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के सीएमओ कार्यालय के पास स्थित श्री राम जानकी मंदिर में श्री राम जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। दोपहर 12:00 बजते ही मंदिर में घंटी बजने लगे और भए प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी। हर्षित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप निहारी।। छंद के साथ स्वर गुजने लगे।इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे द्वारा श्री राम की भव्य पूजन आरती की गई

वही श्री राम का जन्म होते ही मंदिर प्रांगण जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में देखने को मिली। इस दौरान मंदिर के व्यवस्थापक डूंगरमल अग्रवाल, डॉ बी सिंह, डॉ ओपी, सचिन जयसवाल, गया प्रसाद सिंह, संतोष कुमार सिंह, दिनेश शुक्ला, संतोष चौबे, अजीत शुक्ला, आत्माराम पांडे, दीपू केसरी, अभिषेक सिंह, देवानंद सोनी, शिवा पांडेय, अरुण कुमार, राहुल केसरी, लक्ष्मण, निखिल चौबे, दादे चौबे, केतन मोदनवाल, प्रदुम्न चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।























