संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक अन्तर्गत गर्मी में पानी की समस्या बढ़ती जा रही है म्योरपुर ब्लॉक के कई गावों में पानी का व्यवस्था टैंकर से की जा रही है परन्तु अभी भी कई गाँवों में पेयजल संकट बना हुआ है ग्राम पंचायत लभरी ( गाढ़ा)जहाँ लगभग 300 आबादी निवास करती है उस मोहल्ले की दोनों कुएँ व हैंडपंप पूरी तरह सूख गए है पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है।

जिससे ग्रामीण पानी के लिए मारे फिर रहे हैं वरिष्ठ समाजसेवी रामविलास यादव ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर टैंकर से पानी आपूर्ति की मांग की है बलवंत यादव,पतिराज गोड़,जिंदलाल गोड़,शिवमोहन, रामप्रसाद बैगा,कल्पादेवी,सविता, लालबहादुर, छोटेलाल, सत्यनारायण, रामभगत, भगवानदास, देवकुमार ,मोती,दशमत इत्यादि ने कहा कि मुहल्ले में अभी शादी विवाह शुरू हो गया है पानी का तत्काल व्यवस्था होना अति आवश्यक है /























