
सोनभद्र। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित श्री राम जानकी संकट मोचन मंदिर पर बुधवार को श्री रामनवमी के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन किया जाना है। मंदिर के पुजारी राजकुमार पांडे ने बताया है कि कल दिनांक 17 अप्रैल दिन बुधवार को सुबह 11:00 से जन्म उत्सव गीत का आयोजन व दोपहर 12:00 बजे श्री राम की जन्म उत्सव आरती होगी उसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

और वही मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन एवं बनारस के कलाकारों द्वारा शाम 7:00 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
मंदिर की व्यवस्थापक डूंगरमल अग्रवाल और पुजारी राजकुमार पांडे ने संयुक्त रूप से सभी श्री राम भक्तों से आग्रह किया है कि रामनवमी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।























