
सोनभद्र। दुद्धी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए सपा सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा तो कर दी। लेकिन भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की थी। मंगलवार को भाजपा ने भी अपना हुकुम का इक्का खोला और दुद्धी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के रुप में शीर्ष नेतृत्व ने आदिवासियों के गद्दावर नेता कहे जाने वाले श्रवण सिंह गौड़ को दुद्धी विधानसभा से उम्मीदवार बना दिया।

बतादें की दुद्धी विधान सभा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है जिस पर भाजपा ने श्रवण सिंह गोंड को उम्मीदवार बनाया है। श्रवण सिंह गोंड आरएसएस के जिला प्रचारक रह चुके हैं और अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग व राज्य वन जीव बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं। भाजपा का टिकट दिए जाने पर श्रवण सिंह गौड़ के समर्थकों सहित भाजपा की कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।























