माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला, सनातनी वेशभूषा में नजर आ रही UP पुलिस, पढ़े पूरी खबर

HIGHLIGHTS

गले में रुद्राक्ष की माला, सनातनी वेशभूषा में धाम में नजर आ रहे पुलिसकर्मी.

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की पहल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में यह नई व्यवस्था लागू हुई है.


योगेंद्र सिंह

वाराणसी।  बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पुलिसकर्मी अब अलग वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. शरीर पर खाकी वर्दी के बजाय धोती कुर्ता और गले में ओम नमः शिवाय का दुप्पटा ओढ़ गुरुवार को पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. इतना ही नहीं इन पुलिसकर्मियों के माथे पर चंदन का त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष की माला भी है. खास बात यह है कि मंदिर में जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं को यह पुलिसकर्मी नो टच पॉलिसी के तहत हाथ जोड़ हटाते नजर आ रहे हैं.

दरसअल, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की पहल पर काशी विश्वनाथ मंदिर में यह नई व्यवस्था लागू हुई है. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि बाबा दरबार में पुलिसिंग की अलग व्यवस्था के तहत इस कदम को उठाया गया है और गर्भगृह के आस पास तैनात

Advertisement

पुलिसकर्मियों को गुड पुलिसिंग के तहत दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं से कुशल व्यवहार करने की ट्रेनिंग भी दी गई है. ताकि मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु पुलिस की अच्छी व्यवस्था को भी जान और समझ सकें.

सभी पुलिसकर्मियों को कुशल व्यवहार की ट्रेनिंग
मंदिर प्रागण में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पुजारी के वेशभूषा में तैनात किया गया है. हालांकि गर्भगृह से दूर बाकी पुलिसकर्मी अपने ड्रेस में ही नजर आएंगे. लेकिन उन पुलिसकर्मियों को भी तीन दिन की ट्रेनिंग देकर श्रद्धालुओं से अच्छे व्यवहार के लिए तैयार किया जाएगा और उनकी काउंसलिंग भी होगी.

पहले भी लागू हुई थी व्यवस्था

आपको बताते चलें कि इसके पहले भी मंदिर के गर्भगृह के अंदर पुलिसकर्मियों को धोती कुर्ता में तैनात किया गया था लेकिन कुछ समय के बाद ही वह व्यवस्था वापस बदल दी गई थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)



टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें