
HIGHLIGHTS
- श्री राम दरबार अखाड़ा समिति की हुई बैठक

सोनभद्र। वृहस्पतिवार की शाम सोनभद्र नगर के मध्य स्थित विजयगढ़ पेट्रोल पंप के सामने श्री राम जानकी मंदिर परिसर में रामनवमी के शुभ अवसर पर 17 अप्रैल 2024 को निकलने वाले भव्य शोभा यात्रा के निमित्त श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा अति महत्वपूर्ण बैठक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी जी के नेतृत्व में संपन्न हुई।

जिसमें श्री तिवारी ने कहा कि दिनांक 17 अप्रैल 2024 समय दोपहर 3:00 बजे से भगवान श्री राम दरबार की शोभायात्रा श्री राम जानकी मंदिर से निकलेगी उसी की तैयारी के लिए आज एक बैठक बुलाई गई है जिसमें मुख्य बिंदु शोभा यात्रा में सोनभद्र नगर के सभी वार्डो से अधिक से अधिक संख्या निकालने हेतु वार्ड संयोजक वार्ड प्रभारी तय किए गए ताकि वार्ड संयोजक वार्ड प्रभारी सभी वार्डों में बैठक कर वालों से अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर शोभा यात्रा में आने हेतु आमंत्रण करें।

अखाड़ा परिषद के महामंत्री प्रमोद गुप्ता ने कहा कि भगवा ध्वज बनकर तैयार है सभी वार्ड प्रभारी अपने वार्डों में और नगर के मुख्य मार्गों पर जिन मार्गो से यात्रा जाएगी उनके दोनों तरफ भगवा ध्वज लगाने का काम राम दरबार अखाड़ा परिषद करेगी और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार हेतु आप सभी अपने फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम ट्विटर इत्यादि सोशल प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक यात्रा का प्रचार प्रसार करें ताकि यात्रा को भव्य व ऐतिहासिक बनाया जा सके।

बैठक में मुख्य रूप से अखाड़ा परिषद के संरक्षक जितेंद्र सिंह, रविंद्र केसरी, आनंद मिश्रा, मनोज जालान, नवल बाजपेई, अनिल द्विवेदी, प्रकाश श्रीवास्तव, पुष्पा सिंह जी, प्रिया सोनकर, मंजू गिरी, प्रमिला त्रिपाठी, रितु अग्रहरि, रुबी गुप्ता, श्याम उमर, अखिलेश कश्यप, अभिषेक गुप्ता, सत्यम सोनी, राहुल शर्मा, चंदन सोनी, रवि केसरी, अभिनय केसरी, बच्चा अग्रहरि, शिवम केसरी, राकेश सोनकर, मनोज केसरी, सोहनलाल, राहुल सोनी, नितेश वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





















