
HIGHLIGHTS
- गणगौर पर्व पर मारवाड़ी महिला मंच सोन ने किया कार्यक्रम का आयोजन
- मारवाड़ी सोन महिला शाखा सोनभद्र ने गंगौर पर्व की शोभा यात्रा निकाली

सोनभद्र। बृहस्पतिवार को गणगौर का पर्व मारवाड़ी सोन महिला शाखा सोनभद्र द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें नवविवाहित महिलाओं द्वारा पति की लम्बी आयु के लिए गणगौर की पूजा की गई। इस अवसर पर महिलाओं ने गंगौर पर्व की शोभा यात्रा निकाली भी निकाली जो शीतला मंदिर से होते हुए राम सरोवर तालाब तक गई।

इस अवसर पर संगठन की निवर्तमान अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल ने बताया कि गंगौर पड़वा वाले दिन शुरु होती है जिसमें सोलह दिन पूजी जाती है। आज गंगौर के आखरी दिन गंगौर को गाजे बाजे के साथ धूमधाम से विदा किया जाता है।
वहीं सोन महिला की नव नियुक्त अध्यक्ष प्रतिभा कनोडिया ने सबको बधाई देते हुए अपनी उत्सुकता को जाहिर करते हुए बताया कि शादी सुदा तथा कुवारी लड़किया भी आज के दिन हरसुल लास्ट के साथ इस पर्व की पूजा करती है।
वही मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा सरोवर पर महिलाओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई।

इस मौके पर सोन महिला की सचिव रितु जालान ,कोषा अध्यक्ष ज्योती शर्मा, अंकिता केजरीवाल,अनिता थराद, अनिता कनोडिया,सुनीता सराफ,एकता केजरीवाल, शिप्रा झुनझुनवाला, निधि केजरीवाल, सचिन अग्रवाल, सुभम अग्रवाल, पंकज कनोडिया, हिमांशु केजरीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






















