

सोनभद्र। मंगलवार को हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनो ने श्री राम जानकी संकट मोचन मन्दिर पर नव वर्ष का स्वागत संवत्सर की संख्या 2081 दीप प्रज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता नगर अध्यक्ष नागेंद्र राय, नगर मंत्री, राहुल सोनी, नगर उपाध्यक्ष अशोक सी एन अग्रवाल कार्याध्यक्ष मदन चौबे नगर सह मंत्री सूर्यकांत, आरपी सिंह, अखिलेश पांडे, अशोक शुक्ला, अभिषेक ने मन्दिर परिसर की साफ

सफाई करने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रांत बलोपासना प्रमुख देवानंद मिश्रा जी के नेतृत्व में गौरव गुप्ता, छात्र जिला संयोजक शिवा मिश्रा, जिला छात्रा सहसंयोजक संतोष पांडे, जिला गौ रक्षा प्रमुख व अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता मंदिर पर ध्वजा पताका बांधा और इसे पश्चात हिंदू नव वर्ष मंगलमय हो 2081 विक्रम संवत शुभ हो तथा स्वास्तिक शुभचिन्ह जमीन पर अंकित कर हिंदू जनमानस के साथ दीपों को पंक्तिबद्ध किया गया।

इस अवसर पर मुख्य रुप से उपस्थित चिकित्सक डॉक्टर आनंद नारायण, वरिष्ठ व्यवसायी मिठाई लाल सोनी, मनीष केसरी, सुखदेव, इतिहासकार दीपक केसरवानी, अधिवक्ता अंकित शिवम प्रतीक, अनिल सिंह, जे बी सिंह सहित अन्य लोगो ने दीपो में तेल भरकर बाती रखकर पंक्तिबद्ध किया गया। दीप प्रज्वलन के निमित्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक के नेतृत्व में राधाकांत, बृजनंद, अनिल अन्य कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती वितरित कर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम संपन्न कराया।

तत्पश्चात राहुल सोनी के नेतृत्व में उपस्थित जनमानस में एक साथ सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण कर हिंदू नव वर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने भारतीय ज्योतिष ज्ञान गणितीय विद्या खगोलीय विद्या को सटीक कहते हुए कहा कि पाश्चात्य जगत के लोगों तथा तथा कथित बुद्धिजीवियों के द्वारा भारतीय परंपरा के निर्वहन को पोंगा पंथी ढकोसला तथा अंधविश्वास का लांक्षन दिया है

जबकि भारतीय पद्धति विशुद्ध वैज्ञानिक व तर्कसंगत आधारों पर रही है जिसके ज्ञान का उपयोग नाशा भी अपने ग्रह गणना व अन्य कार्यों के लिए करती है भारतीय समाज को लगातार इन लांक्षनो से अपनी थाती और गौरव को हेय समझने का एक दुष्चक्र रचा गया इस आत्म विस्मृति के दंश को भूलने तथा अपनी परिपाटी पर गौरव करने के निमित्त यह कार्यक्रम लगातार विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आयोजित किया जा रहा है अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम संपन्न कराया गया




















