
HIGHLIGHTS
- श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में चैत्र नवरात्रि व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष के शुभ अवसर पर श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

सोनभद्र। मंगलवार को सोनभद्र नगर के मध्य स्थित विजयगढ पेट्रोल पंप के सामने श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण में चैत्र नवरात्रि व चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष के शुभ अवसर पर श्री राम दरबार अखाड़ा समिति द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

जिसमें अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने एक दूसरे को नववर्ष बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही खास है आज हम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष मना रहे हैं यह हमारा विक्रम संवत के साथ ही मौसम ऋतुओं और प्रकृति में परिवर्तन होना शुरू हो जाता है और साथ ही नवमी के दिन भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाता है ठीक उसी प्रकार से हम लोग भी दिनांक 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी के शुभ अवसर पर राम दरबार अखाड़ा समिति भव्य शोभायात्रा सोनभद्र नगर में निकलेगी जिसमें सभी राम भक्त अधिक सभी संख्या में सम्मिलित होकर यात्रा को ऐतिहासिक बनाएं

अखाड़ा परिषद के महामंत्री प्रमोद गुप्ता जी ने बताया कि आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नव वर्ष के अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ संपन्न किया गया इसी क्रम में रामनवमी तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम से राम दरबार अखाड़ा समिति करती रहेगी और रामनवमी के दिन भव्य श्री राम शोभा यात्रा अखाड़ा परिषद समिति द्वारा निकाली जाएगी

हनुमान चालीसा के पाठ के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमोद गुप्ता, आनंद मिश्रा, मनोज जालान, मनीष खंडेवाला, राजेश सोनी, विनोद सोनी, प्रकाश श्रीवास्तव, श्याम उमर, राहुल शर्मा, अरुण तिवारी, योगेश सिंह, संजय मद्धेशिया, रवि केसरी, रंजीत, शुभम अग्रहरि, सुरेश, रविंद्र, बच्चा, मनीष वर्मा, सुरेश सोनी, शिवम, आशु मोदनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





















