
HIGHLIGHTS
- अभिनेत्री सारा खान ने सुरम्या को इस अवॉर्ड से नवाजा।
- सुरम्या राबर्ट्सगंज के न्यू कॉलोनी निवासी रामचंद्र सिंह की है बेटी।

सोनभद्र। मल्लिका-ए- अवध ग्रुप द्वारा लखनऊ में रविवार को मिस यू पी अवार्ड शो (2024 MISS U P Jury choice 2024 Contest) का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के कोने कोने से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें सोनभद्र की बेटी सुरम्या रानी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया।

रविवार को आयोजित इस कॉन्टेस्ट में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रसिद्ध अभिनेत्री सारा खान ने सुरम्या को इस अवॉर्ड से नवाजा।
बतादें कि सुरम्या जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के न्यू कॉलोनी निवासी रामचंद्र सिंह की बेटी है। उनके इस जीत को हासिल करने से उनके परिवार सहित जिले में हर्ष व्याप्त है।























