
HIGHLIGHTS
- ग्रामीणों ने शुद्ध पेयजल आपूर्ति टैंकर से किऐ जाने की उठाई माँग-
संतोष दयाल
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक मुख्यालय से 10 किमी० दूर ग्राम टँगापाथर(बदूरा)में इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या विकराल रूप ले ली है यहां गांव के सभी कुएं व हैंडपंप पूरी तरह सूख गए है पानी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है इस गांव में पहले जमाने के बने दो कुएं जो पूरी तरीके से सूख गया है इस कुएं से सैकड़ो आबादी पानी पीती थी परंतु अब हालात गंभीर हो गया है

यह गांव रिहन्द जलाशय से विस्थापित होकर यहां बसा है जिस गांव के लोग अपनी ज़मीन राष्ट्रहित के लिए दे दिया है आज उनकी ग्रामीण शुद्ध पानी के लिए परेशान है यहां आजादी के 70 सालों के बाद आज भी लोगों के पास भौमिक अधिकार खसरा, खतौनी इत्यादि कोई अभिलेख नहीं है जिसके कारण शासन द्वारा चलाई जा रही कई योजनाऐं जैसे किसान सम्मान निधि समेत अन्य लाभकारी योजनाएं जिसका किसी को लाभ नहीं मिल पाता है इस गांव की स्थिति आज भी गुलामी की तरह है जहां एक तरफ सरकार डिजिटल इंडिया और स्मार्ट गांव बनाने की बात कर रही है

वहीं दूसरी ओर बदूरा टंगापाथर ग्राम वासी पानी व बिजली समेत मूलभूत सुविधाओं लिए जूझ रहे हैं युवा समाजसेवी संत कुमार यादव संतु ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर टैंकर से पानी आपूर्ति की मांग की है टँगापाथर के ग्रामीण राजनाथ, ब्रम्हा, पन्ने लाल, राजकुमारी, परमेश्वरी, राय मति इत्यादि ने कहा कि मुहल्ले में अभी शादी विवाह होना है पानी का समुचित व्यवस्था होना अति आवश्यक है /






















