सत्र के अंतिम दिन पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र में धूमधाम से सत्रांत समारोह मनाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह महादेव ब्लाक स्काउट शिक्षक नगवां सोनभद्र ने कहा कि आज कक्षा आठ के बच्चों का अंतिम दिन है इन्हें समारोह पूर्वक सम्मानित करते हुए मैं बहुत गर्वान्वित महसूस कर रहा हूं, क्योंकि इन बच्चों को पिछले 8 सालों से सवार रहे हैं।

हमारी शुभकामनाएं हैं कि आप जहां भी रहे इसी तरह प्रगति के पथ पर अग्रसर रहें और अपने माता-पिता गुरु के साथ गांव समाज का नाम रोशन करें । डॉ बृजेश महादेव ने यह भी कहा कि जो बच्चे आर्थिक अभाव में कक्षा 9 में अपना नामांकन नहीं करा पा रहे हैं उनके लिए आर्थिक रुप से मैं खड़ा हूं, पर आप नामांकन जरूर कराओ और आगे की पढ़ाई जारी रखो इसके लिए स्कूल फीस की जिम्मेदारी मेरी है यह कार्य मैं विगत कई वर्षों से करता आ रहा हूं ।

आज सैकड़ों बच्चों को उनकी पढ़ाई जारी रखने में सहयोग करता रहा हूं। सत्रांत समारोह में प्राथमिक स्तर पर कक्षा पांच के चंदन इंद्रजीत अजुत मन्ता रुपा सीमा जानकी ममता को और जूनियर हाई स्कूल के कक्षा आठ में राकेश कमलेश अजीत लक्ष्मण सुषमा व कलावती को प्रमाण पत्र मेडल देकर विशेष सम्मान डॉ बृजेश महादेव द्वारा किया गया। साथ ही उपस्थित सभी बच्चों को अंक पत्र के साथ टाफिया वितरित की गई। इस आवसर पर प्रदीप गुप्ता पवन कुमार सिंह उर्मिला देवी दीपक मौर्य रमेश कुमार ने बच्चों को आशीर्वचन दिया।






















