
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के आदेश के क्रम को उ0नि0 मनीष द्विवेदी मय हमराह हे0का0 सुरेन्द्र प्रजापति, हे0का0 अमरजीत यादव , हे0का0 मुकेश कुमार, हे0का0 वकिल कुमार के मय वाहन सरकारी युपी 64 जी 0281 व चालक प्राईवेट के देखभाल क्षेत्र में मामुर होकर नई बस्ती W/N-6 में मौजूद कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई

कि साहब पाँच व्यक्ति जो खतरनाक हथियारों से लैश होकर जे0पी0 सीमेन्ट कम्पनी की बाऊण्ड्री के पास रेलवे पटरी के किनारे नई बस्ती में इकट्ठी होकर आपस में योजना बना रहे हैं कि जे0पी0 सीमेन्ट कम्पनी में घुसकर लुटपाट करेंगे तथा पुर्व तैयारी में है व लूट की घटना को अन्जाम देने वाले है यदि जल्दी किया जाए व सतर्कता बरती जाये तो पकड़ा जा सकता है ।

मुखबिरी सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मनीष द्विवेदी मय हमराहीगण अपने अपने असलहे का निरीक्षण कर सन्तुष्ट होने पर आत्मविश्वास के साथ हमराही कर्मचारीयों को हिदायत मुनासिब कर मुखबिर खास को साथ लेकर थोड़ा आगे बढ़े कि कुछ दूरी पर जाने के पश्चात मुखबीर की निशानदेही पर पुलिसजन स्वयं को छिपते -छिपाते जेपी सीमेन्ट फैक्ट्री के बाऊण्ड्री के पास बैठे व्यक्तियों की तरफ इशारा कर मुखबिर खास बताया की साहब यह वही व्यक्ति है कहकर मुखबीर मौके से हट बढ़ गया।

इसपर हम पुलिसजन बताये हुए व्यक्तियों के करीब पहुँचकर अचानक अपने आयुधों को प्रदर्शित करते हुए उक्त व्यक्तियों को ललकारते हुए घेर लिए तथा सभी व्यक्तियों को बैठ जाने व अपना हाथ प्रदर्शित करने की चेतावनी दी गयी । इस पर उक्त व्यक्तियों में से एक व्यक्ति भागना चाहा जिसे हमराही कर्मचारीयों की मदद से वही पक़ड़ लिया गया ।

पाँचो व्यक्तियों के हाथ मे दुर से ही बड़े बडे हथियार प्रदर्शित हो रहे थे । उक्त व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए मौके से पकड़ लिया गया । पकडे गये व्यक्तियो के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर, एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर , एक अदद कुल्हाड़ी , एक अदद लोहे की राड , एक अदद हथौड़ा , एख अदद हेक्सा मशीन मय ब्लेड व तीन अदद हेक्सा ब्लेड बरामद हुआ ।

गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 234/2024 धारा 399,402 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसका विवरण निम्नवत् है-
गिरफ्तारी/बरामदगी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 31.03.2024 समय 03.15 बजे स्थान नई बस्ती W/N-6 चुर्क थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. रिंकू पुत्र जीतलाल पटेल नि0 सिल्थरी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र व उम्र 19 वर्ष
2. आशीष पुत्र बुद्धू बियार नि0 सिल्थरी थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र 19 वर्ष
3. संजय कुमार पुत्र सुबास नि0 नई बस्ती ,W/N-6 चुर्क थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष
4. विवेक कुमार पुत्र राजन निवासी नई बस्ती W/N-6 चुर्क थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष
5. राहुल कुमार पुत्र सुखलाल नि0 नई बस्ती W/N-6 चुर्क थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष
बरामदगी का विवरणः-
1. अभि0 रिंकू उपरोक्त के कब्जे से एक लोहे का राड
2. अभि0 आशीष उपरोक्त को कब्जे से एक कुल्हाड़ी
3. अभि0 संजय कुमार उपरोक्त के कब्जे से एक हेक्सा ब्लेड व एक अदद देशी तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस
4. अभि0 विवेक कुमार उपरोक्त के कब्जे से एक हेक्सा ब्लेड लगा फ्रेम व दो अदद हेक्सा ब्लेड
5. अभि0 राहुल कुमार उपरोक्त के कब्जे से एक लोहे का हथौडा
गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम –
1.उ0नि0 श्री मनीष कुमार द्विवेदी प्रभारी चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
2. हे0का0 सुरेन्द्र प्रजापति चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
3. हे0का0 अमरजीत यादव चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
4. हे0का0 मुकेश कुमार चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र
5. हे0का0 वकील कुमार चौकी चुर्क थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र


















