राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने बताया कि राजकीय हाई स्कूल महगाॅंव वाराणसी के शहीद शिक्षक साथी स्वर्गीय श्री धर्मेंद्र कुमार के भ्राता जितेन्द्र राम से वार्ता के क्रम में यह संज्ञान में आया है कि स्वर्गीय श्री धर्मेंद्र जी की श्रद्धांजलि सभा 31 मार्च रविवार को अपराह्न 2:00 बजे से टीचर्स कॉलोनी, ग्राम- अमराखैराचक (इन्द्राणी गैस गोदाम के पीछे) पोस्ट- कन्दवा , वाराणसी में आयोजित है।जितेन्द्र राम की अभिलाषा है कि इसमें अधिकाधिक शिक्षक सम्मिलित हों। इससे पीड़ित परिवार द्वारा चलाई जा रही न्याय की लड़ाई को बल मिलेगा। प्रान्तीय कार्यकारी महामन्त्री अशोक कुमार अवाक ने सभी शिक्षक साथियों से अनुरोध किया कि वे अधिकाधिक संख्या में इस श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का कष्ट करें।






















