HIGHLIGHTS
- अपनों के साथ अपनों के बीच दिल लगा कर खेली होली
भिवाड़ी के आनंद लोक सोसाइटी में मनाई बड़ी ही धूमधाम से होली। लोग यहां जम के होली खेल रहे हैं साथ ही वह होली से इतना प्रभावित नजर आ रहे हैं कि खुद को होली से सराबोर करने से रोक नहीं पाए इस त्यौहार का बच्चों से लेकर बड़े ने खूब आनंद उठाया सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिलकर शुभकामनाएं दी।
बताया जा रहा है कि लोगो ने बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ रंगों के गुलाल के साथ म्यूजिक डीजे डांस का इंतजाम किया गया होली अपने आप में ही प्रेम का त्यौहार है जिसको अंकित झा ,सहदेव यादव, दीप जोशी महिपाल गुर्जर, मनोज मेथी, मुकेश कुमार, चंद्र मोहन, रोशन झा, मीनू धमीजा द्वारा मिलकर सोसायटी के लोगो के साथ सेलिब्रेट किया गया
