HIGHLIGHTS
- शिव शक्ति ग्रुप बना ओवरऑल चैंपियन, झांसी की रानी ग्रुप रहा दूसरे स्थान पर
सोनभद्र। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयो के विशेष शिविर का बृहस्पतिवार को समापन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना गीत शिविरार्थियों ने गाया।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता मे , छात्र-छात्राओं के 15 ग्रुपों द्वारा एक से बढ़कर एक एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, नाटक इत्यादि प्रस्तुत किए गए। उनकी सुंदर प्रस्तुतियों ने सभी को हर्षित किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता ग्रुपों को चैंपियनशिप शील्ड प्रदान की गई। शिव शक्ति ग्रुप ओवरऑल चैंपियन बना , झांसी की रानी ग्रुप को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ तथा नारी शक्ति ग्रुप को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि इस सप्त दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवी बालक बालिकाओ को सीखने के लिए बहुत सी चुनौतियां होती हैं जिससे व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम के विशिष्ठ अथिति राजनीतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महेंद्र प्रकाश ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न कार्यो के बारे में बताया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सन्तोष कुमार सैनी ने कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए पूरे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाया । राष्ट्रीय सेवा योजना सोनभद्र के नोडल अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने विशेष शिविर की आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महीप कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों की चर्चा की।

डॉ. विभा पांडेय ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. किरन सिंह, डॉ. आलोक यादव, डॉ. बीना यादव, डॉ. विजय प्रताप यादव, डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. संघमित्रा, अंजलि मिश्रा एवं डॉ. तुहार मुखर्जी के साथ साथ वीरेंद्र श्रीवास्तव, योग शिक्षिका प्रियंका सिंह, कु0 खुशी, धर्मेंद्र कुमार, सरफुद्दीन, कुन्दन सिंह के साथ-साथ चारों इकाइयों के सभी शिविरार्थी, मीडिया के लोग एवं भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
























