फ्लोराइड मुक्त पेयजल के लिए पंचायत ग्राम सभा में करेंगी प्रस्ताव पास

HIGHLIGHTS

  • बनवासी सेवा आश्रम में दो दिवसीय फ्लोरोसिस नियंत्रण विषय पर गोष्ठी का समापन

संतोष दयाल
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के  गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम के बिचित्रा महाकक्ष में पी एस आई देहरादून और आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित  दो दिवसीय फ्लोरोसिस नियंत्रण विचार गोष्ठी का बुधवार को फ्लोराइड मुक्त पानी की व्यवस्था करने और ग्रामीणों को इसके किए जागरूक करने के संकल्प के साथ समापन हुआ।

Advertisement

काचन ,जरहा, बभनडीहा,गड़िया , पड़री, करहिया रन टोला खैराही,बभनी आदि के जागरूक ग्रामीणों और प्रधानों ने इसके लिए   कार्ययोजना बनाई और जल स्रोतों की जांच, फ्लोरोसिस पीड़ितो की पहचान के लिए गोविंदपुर, कुसम्हा गांव में पीड़ितो से मिल कर पहचान का तरीका भी सीखा, प्रधानों ने तय किया की इसके रोक थाम के लिए ग्राम सभा में  प्रस्ताव पास करेंगे।

Advertisement

ग्राम पंचायतों में बाटे गए फ्लोराइड  जांच किट पुनः मांगवाने के लिए विभाग को पत्र लिखेंगे  जिससे समूह सखियां इसकी जांच कर सके।पी एस आई के पर्यावरण वैज्ञानिक डा अनिल गौतम,प्रेम नारायण अग्रहरी ने गोष्ठी में तकनीकी जानकारी और  पीड़ि़तो के लिए पौष्टिक आहार की जानकारी दी। साथ ही सुझाव दिया की सोनभद्र जैसे प्रभावित जिले में ग्राम पंचायतों में एक स्माल लैब की स्थापना की जरूरत है जिससे मिट्टी,हवा ,पानी, के साथ यूनियन ,की जांच हो सके।

Advertisement

डा गौतम ने कहा की समस्याओं के समाधान के लिए जागरूकता जरूरी है।और इसका स्थाई हल निकाला जाना चाहिए।इसमें व्यक्तिगत और सामुदायिक दोनो तरह के प्रयास होने चाहिए।डा० विभा ने कैल्सियम युक्त भोजन की जानकारी दी और बताया की फ्लोरोसिस आने वाली पीढ़ी के लिए और ज्यादा घातक हो सकता है । मौके पर ग्राम प्रधान राजपति, दिनेश ,संतकुमार , मुनी देवी,मंजू देवी, जगत नारायण विश्वकर्मा, अशोक यादव,संगीता, मोती लाल, गंगा राम,संगीता, आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)



टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें