उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित और सभी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा आज से शुरू हो गई है जो दिनांक 27 मार्च तक चलेगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:15 बजे से 11:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 12:15 बजे से 2:45 बजे तक सम्पन्न हो रही है।

डॉ बृजेश कुमार सिंह शिक्षक एवं ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा ने बताया कि पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवा सोनभद्र में समय से परीक्षाएं प्रारंभ हुई जिसने 254 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कक्षा एक में अट्ठारह अच्छा दो में एकतीस कक्षा तीन पचीस कक्षा चार में बाइस कक्षा पांच में सत्ताइस कक्षा छह में तिरालिस कक्षा सात में सैंतालीस और कक्षा आठ में एकतालिस बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किये। परीक्षा में कुल एक सौ छत्तीस बालक और एक सौ अट्ठारह बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर नवीन कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र ने जनपद के सभी बच्चों को परीक्षा की हार्दिक शुभकामनाएं दी और पूर्ण मनोयोग से परीक्षा देने तथा मेहनत से पढ़ने का संदेश दिया। साथ ही सभी शिक्षकों से परीक्षा की सुचिता बनाए रखने पर भी जोर दिया। परीक्षा परिणाम एकतीस मार्च को घोषित होगा तथा एक अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी।
















