HIGHLIGHTS
- महिलाओं ने होली से संबंधित लोकगीत गायन भजनों का किया गायन।
सोनभद्र। जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के उत्तर मोहाल स्थित दुग्धेश्वर महादेव मंदिर पर बुधवार को रंगभरी एकादशी के उपलक्ष्य में देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम मंदिर में स्थापित शिव परिवार की मूर्ति का भव्य श्रृंगार किया गया इसके पश्चात वहां उपस्थित महिलाओं एक से बढ़कर एक होली से संबंधित लोकगीत गायन भजनों का गायन किया। जिसे सुनकर वहां उपस्थित श्रद्धालु गण झूमने लगे।

वहीं भजन संध्या का समापन महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर रंगभरी ऐसी की बधाई दी और इसके पश्चात गोविंद केसरी द्वारा शिव परिवार की दिव्या आरती की गई। इस अवसर पर उमा केसरी, प्रतिभा देवी, सपना, किरण देवी, सीमा, बिना केसरी, श्वेता, पूजा, सरिता, रीता, बबीता, निशु, सीमा, सोना, मुनमुन, कोमल, गुनगुन, जूही, निधि, आशु, गोलू, अनु सहित अन्य लोगों उपस्थित रहे।




























