बिना परमिट के गिट्टी का परिवहन करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनभद्र। लोढी स्थित खनिज जांच स्थल पर खनिज लदे वाहनो की चेकिंग खान निरीक्षक मनोज कुमार व बैरियर पर लगे पुलिस बल  के साथ किया जा रहा था कि तभी एक वाहन ट्रक जो डिवाइडर के किनारे से तिरपाल बांध कर तेजी से निकल रही थी उसे रोकने का इशारा किया गया । वाहन चालक ने वाहन को और तेजी से खतरनाक तरीके से चलाते हुए भगाने लगा तभी पुलिस विभाग थाना रा0गंज को उक्त गाड़ी के भागने के सम्बन्ध में सूचना देते हुए उक्त वाहन का पीछा किया गया कई बार वाहन चालक ने कट मारते हुए साइड (पास) नही दे रहा था ।

Advertisement

किसी प्रकार बहुत प्रयास करने पर उक्त वाहन को मौके पर पहुचे पुलिस विभाग की मदद से एआरटीओ कार्यालय के पहले रोका गया । वाहन ट्रक उपरोक्त 14 चक्का पर रजिस्ट्रेशन नं0 UP61T9323 अंकित था।  वाहन चालक से वाहन मे लदी गिट्टी के संबंध प्रपत्र मांगा गया तो चालक द्वारा कोई भी प्रपत्र नही दिखाया ।

Advertisement

वाहन चालक से उसका नाम पूछा गया तो वाहन चालक ने अपना नाम तुषार ऋषिकेशमणी पुत्र शान्ता नि0 गोलाशार थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली मो0नं0 7756973474 बताया । वाहन चालक से पूछने पर बताया कि साहब मेरे मालिक के कहने पर मैने बिना परमिट के गिट्टी लोड किया हूं । एमचेक एप व विभागीय वेबसाईट पर जांच करने पर उक्त वाहन सं0 UP61T9323 पर कोई भी परिवहन प्रपत्र निर्गत होना नही प्रदर्शित हो रहा है ।

Advertisement

वाहन मे लदे गिट्टी की माप तौल करने पर वाहन में कुल लगभग 30 घनमीटर गिट्टी लदी पायी गयी । वाहन चालक से कड़ाई से पूछने पर बताया कि मेरे ट्रक के आगे आगे चलकर लाल रंग की अपाचे गाड़ी से दो व्यक्ति चल रहे है वही दोनो व्यक्ति व्यक्ति मेरी गाड़ी को कई बार बिना परमिट के पास कराते है जिसके एवज में प्रति चक्कर 7000-10000 रुपये तक मेरे मालिक से लेते है जिसमें से मुझे भी प्रति चक्कर 2000 रुपया देते है ।

ट्रक चालक से उक्त दो व्यक्तियो का नाम पता पूछा गया तो एक का नाम विक्की मिश्रा मो0नं0 7897436594 जो हल्का दाढ़ी रखते है तथा दूसरे व्यक्ति का नाम आलोक सिंह मो0नं0 9125643406 बताया । आज भी मैने लोढी चेकिंग बैरियर पर विक्की मिश्रा व आलोक सिंह के कहने पर ही डिवाइडर के किनारे से तेजी से ट्रक को भगाया था । उक्त वाहन को वाहन चालक की सहायता से समय रात्रि लगभग 12.30 बजे मंडी परिसर थाना रा0गंज की अभिरक्षा में खड़ा करवाया गया । वाहन चालक को मौके पर मौजूद उ0नि0 मायाशंकर शुक्ला  की सुपुर्दगी मे दिया गया ।

Advertisement

इस प्रकार उक्त ट्रक UP 61 T 9323 के स्वामी व चालक के द्वारा जाँच केन्द्र से बिना जांच कराये वाहन को भगाना जिससे सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न होता है। मनोज कुमार खान निरीक्षक सोनभद्र मो0नं0 9140273812 मय हमराह उ0नि0 श्री उ0नि0 मायाशंकर शुक्ला मय हमराह हे0का0 सत्यप्रकाश यादव मय एक अदद इन्सास मय मैगजीन मय 20 चक्र कारतूस, व पीआरडी विष्णु दयाल  मय वाहन सरकारी यूपी 64 जी 0375 मय चालक हे0का0 रविकान्त गौतम  के रवानाशुदा रो0 आम तारीखी इमरोजा  से मय

Advertisement

गिऱफ्तारशुदा 01 नफर अभियुक्त बनाम   1. तुषार ऋषिकेशमणी पुत्र शान्ता नि0 गोलाशार थाना नौगढ जनपद चन्दौली उम्र करीब 29 वर्ष को  जेर हिरासत कर्मचारी गण के व जेर निगरानी खुद के उपस्थित थाना हाजा आया ।आगन्तुक मनोज कुमार सिंह से  प्राप्प्त एक किता प्रा0पत्र हिन्दी टाईपशुदा बदस्तखती खुद का बना बताकर दिनांकित 18.03.2024 का मय आदेशित श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना रा0गंज एच0एम0 अभियोग पंजिकृत करें, के आधार पर  मु0अ0सं0 198/24 धारा 186,279,379,411,34 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज नियमावली 2021, 4/21 खान व खनिज अधिनियम 1957 

Advertisement

3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 1984 बमुदैय्यत खुद मनोज कुमार सिंह खान निरीक्षक उपरोक्त बनाम 1. वाहन यूपी 61 टी 9323 का चालक तुषार ऋषिकेशमणी पुत्र शान्ता नि0 गोलाशार थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली 2. वाहन ट्रक संख्या यूपी 61 टी 9323 का स्वामी नाम पता अज्ञात 3. पासर विक्की मिश्रा पुत्र अज्ञात नि0 अज्ञात मो0नं0 7897436594 4. पासर आलोक सिंह पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात मो0नं0 9125643406 दिनांक घटना 18.03.2024 समय 12.10 बजे घटनास्थल एआरटीओ कार्यालय के पास थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र बफासला 05 किमी दक्षिण सूचना समय कायम रपट हाजा तारीखी इमरोजा के बतफ्तीशी उ0नि0 श्री विमलेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी लोढ़ी  के रजिस्ट्रान में पंजीकृत कर कायम किया जा रहा है।गिरफ्तार व्यक्ति का विवरण निम्नलिखित है –
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. . तुषार ऋषिकेशमणी पुत्र शान्ता नि0 गोलाशार थाना नौगढ जनपद चन्दौली उम्र करीब 29 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाले टीम का विवरण
1-  मनोज कुमार खान निरीक्षक सोनभद्र मो0नं0 9140273812
2- उ0नि0  उ0नि0 मायाशंकर शुक्ला थाना रा0गंज सोनभद्र।
3- हे0का0 सत्यप्रकाश यादव  थाना रा0गंज सोनभद्र।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)



संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें