भारतीय प्रदेश विधिक सहायता एसोसिएशन व पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाएगा

सोनभद्र। भारतीय प्रदेश विधिक सहायता एसोसिएशन व पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के के संयुक्त तत्वाधान में           तहसील प्रांगण राबर्ट्सगंज के अधिवक्ता भवन में मतदाताओ को जागरूक करने हेतु बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष काकू सिंह  ने किया।

Advertisement

राष्ट्रीय संयोजक संयोजक पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा  की एक वोट सरकार बदल सकती है, तो हमारी तकदीर क्यों नहीं ?भारतीय राजनीति गंदी है, तो इसके दोषी क्या सिर्फ राजनेता हैं ? क्या इन्हे चुनने वाले हम मतदाताओं का कोई दोष नहीं ? क्या हमारी मतदाता जागरुकता का सारा मतलब, एक वोट डालने तक ही सीमित है ?

Advertisement

उसके आगे पांच साल कुछ नहीं,हम में से कितने मतदाता हैं, जो पांच साल के दौरान जाकर अपने चुने हुए जनप्रतिनिधि से उसे मिले बजट का हिसाब पूछते हैं ? कितने हैं, जो सार्वजनिक हित के वादों को पूरा करने को लेकर जनप्रतिनिधि को समय-समय पर टोकते हैं ? सार्वजनिक हित के काम में उसे सहयेाग के लिए खुद आगे आते हैं ?

Advertisement

हम भूल जाते हैं कि जहां सवाल पूछी होती है, जवाबदेही भी वहीं आती है। यह सवालपूछी की प्रक्रिया और तेज होनी चाहिए। इसलिए हम यह तो याद रखें कि मतदान हमारा अधिकार है, किंतु कर्तव्य को न भूल जायें। जाति, धर्म, वर्ग, पार्टी, लोभ अथवा व्यक्तिगत संबंधों की बजाय उम्मीदवार की नीयत, काबिलियत, चिंता, चिंतन, चरित्र तथा उसके द्वारा पेश पांच साल की कार्ययोजना के आधार पर मतदान करना हमारा कर्तव्य है।

Advertisement

मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप जायसवाल ने कहा कि सिर्फ मतदान कर देना मात्र ही लोकतंत्र के निर्माण में हमारी एकमेव भूमिका नहीं है। महज् मतदान कर देने मात्र से हम अपने सपनों का भारत नहीं बना सकते। एक मतदाता के रूप में लोकतंत्र के निर्माण में सहभागिता के लिए जागने की अवधि सिर्फ वोट का एक दिन नहीं,  बल्कि सभी चुनाव में सत प्रतिशत हिस्सेदारी होनी चाहिए तभी हम लोकसभा के इस महापर्व में अपना एक मत दान कर भारत की सबसे बड़ी पंचायत के लिए योग्य व कर्मठ व्यक्ति को चुने !

Advertisement

मतदाता जागरूकता का असल मतलब सिर्फ मतदान नहीं, लोकतंत्र के निर्माण में हर स्तर पर भागीदारी से है ! बैठक का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप जायसवाल ने किया ! इस अवसर पर विमल प्रसाद सिंह, संतोष चतुर्वेदी,संतोष सिंह पटेल, धीरेंद्र जायसवाल, वीरेंद्र कुमार सिंह, राजकुमार सिंह,  शाहनवाज खान, दीप नारायण पटेल आदि लोग उपस्थित थे तथा मतदाता जागरूकता पर अपना विचार रखे !

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)



संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें