सोनभद्र। जनपद न्यायाधीश टीम एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के बीच बार- बेंच सद्भावना क्रिकेट मैच 17 मार्च 2024 को दोपहर 12 बजे से तियरा खेल स्टेडियम में सुनिश्चित हुआ है। क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि न्यायाधीश राजेंद्र सिंह (एच जे एस) प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय एवं विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश एहसानुल्लाह खां प्रभारी जनपद न्यायाधीश सोनभद्र होंगे तथा अतिथि के रूप में देवेंद्र भाई पटेल एडवोकेट, श्याम बिहारी यादव एडवोकेट व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र तथा पूनम सिंह अध्यक्ष सोनभद्र बार होगें।

सद्भावना क्रिकेट मैच में बेंच की तरफ से न्यायिक अधिकारी गण एवं बार की तरफ से एडवोकेट मैच के खिलाड़ी होंगे। मैच संयोजक जगजीवन सिंह एडवोकेट एवम् स्वागताध्यक्ष डॉ अतुल प्रताप सिंह एडवोकेट रहेंगे हैं समस्त अधिवक्ता बंधुओ से अपील किया गया है कि मैच में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो। उक्त आशय कि जानकारी जिला बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव एडवोकेट ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है























