ओबरा, सोनभद्र। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र की राष्ट्रीय सेवा योजना के चारो इकाईयो का सप्त दिवसीय विशेष शिविर कार्यक्रम का शुक्रवार को उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन ओबरा स्थित बाल विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ओबरा नगर की सीईओ चारु द्विवेदी रही। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने स्वयंसेविओं का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार रहे।

उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यो पर प्रकाश डाला एवं इससे होने वाले व्यक्तित्व के विकास के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सैनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महीप कुमार ने कार्यक्रम की आख्या पस्तुत की।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने सातो दिन की दिनचर्या को स्वयंसेवियों को बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना से करते हुए माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के साथ साथ कार्यक्रम में शामिल हुए सभी प्राध्यापक गण को बैज लगाकर एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वयंसेवी बालिकाओ द्वारा मनमोहक नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा पांडेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. राधाकांत पांडेय, उपेंद्र कुमार, डॉ. अमूल्य सिंह, डॉ. आलोक यादव, डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. संघमित्रा, श्रीमती अंजलि मिश्रा, डॉ. तुहार मुखर्जी के साथ साथ कर्मचारीगण धर्मेंद्र, अरुण एवं कुंदन उपस्थित रहे। छात्र छात्राओं में चारो यूनिट के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।































