सोनभद्र। सदर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ओरगाई त में बुधवार को राज्य पेय जल एवं स्वच्छताजल जांच की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जिला पूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन सोनभद्र की समस्त ग्राम पंचायत में वॉटर क्वालिटी सर्वेक्षण जल जांच जन जागरूकता कार्यक्रम, सामाजिक मानचित्रण, फिल्म प्रोजेक्टर, वीडियो शो हॉटस्पॉट, प्रदर्शनी आईईसी मटेरियल वितरण आदि जन जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर बुधवार को एजेंसी इन्फोटेक सॉल्यूशन लखनऊ ने जनपद सोनभद्र के सदर विकासखंड के ग्राम पंचायत ओरगाई त में कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों को जल जांच की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। बताया कि किट में जल जांच के 10 पैरामीटर हेतु केमिकल एवं उपकरण मौजूद है। एक किट से 100 सैंपल की जांच की जा सकती है। वही संबंधित कर्मचारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की हर गांव में पांच महिलाओं को चयनित किया जा रहा है

जिन्हे गांव के हर घर पर जाकर यह पानी की जांच करेंगी और लोगों को जागरूक करने का इनका काम होगा। चयनीत महिलाओं को 20 रुपए पर जांच दिया जायेगा जिससे इन्हे रोजगार भी प्राप्त होगा।इस मौके पर जल निगम अभियंता महेंद्र सिंह विवेक कुमार जिला परियोजना समन्वयक सोनू सैनी यूपी जिला उप जिला समन्वयक अतुल सिंह, निलेश पाठक, आशुतोष तिवारी, विजय ओझा, पीएमसी अनुराग पांडे समेत ग्राम पंचायत के सैकड़ो महिलाएं एवं पुरुष मौजूद रहे।
































