म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड के रास पहरी ग्राम पंचायत में स्थित श्रीराम पी जी कालेज परिसर में रविवार को विद्यार्थियों में टेबलेट वितरण का कार्यक्रम मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोंड़ ने किया।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार द्वारा विद्यर्थियों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टेबलेट व स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है,आप सब इसका उपयोग शिक्षण कार्य के लिए कर अपना व देश का भविष्य बेहतर बनाये।

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि रामदयाल प्रजापति ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि टैबलेट के माध्यम से अच्छी व गुणवत्तापरक शिक्षा ग्रहण कर स्वयं का परिवार,गांव क्षेत्र का नाम रोशन करे इस दौरान राजेन्द्र यादव ,आजाद सिंह,सुधीर कुमार,सुदामा प्रजापति, विनोद,अशोक मौर्या, प्रदीप जी सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ व ग्रामीण मौजूद रहे।






























