सोनभद्र। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र के बच्चों द्वारा धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसका संचालन डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह “महादेव” ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवां सोनभद्र ने किया। कार्यक्रम के संरक्षक द्वय प्रकाश सिंह उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट सोनभद्र व नवीन कुमार पाठक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र तथा तथा संयोजक बृजेश कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगवा रहे।

बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्री राजबहादुर सिंह वरिष्ठ आरक्षी बलिया ने कहा कि इस नक्सल प्रभावित क्षेत्र में डॉक्टर बृजेश महादेव से हम लोग हमेशा प्रेरणा लेते रहे हैं, हम सब का सौभाग्य है कि आपकी कर्मभूमि मेरा गांव ही है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एस आर जी द्वय संजय मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि कम संसाधन में डॉक्टर बृजेश द्वारा कार्यक्रम का संपादन इनकी एक खास विशेषता है।

वहीं विनोद कुमार ने कहा कि पीएम श्री विद्यालय के आदिवासी बच्चों का कार्यक्रम देखकर मैं आश्चर्यचकित रहा जो शहर जैसा लगा। साथ ही अतिथि बन्धु सम्मान करते हुए महादेव के प्रयास की सराहना की। सर्वप्रथम विद्यालय में स्थापित महात्मा बुद्ध कब पैक के कलर पार्टी द्वारा अतिथियों की अगवानी की गई तत्पश्चात मां सरस्वती और मछेन्द्र महादेव की स्तुति वह दीप प्रजनन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

आदिवासी बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत लोकगीत आदिवासी गीत होली गीत देवी गीत आदि पर बेहतरीन प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर सभी मंत्र मुक्त हो गए। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय अभिभावकों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। और डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा आए हुए अतिथियों को अभिनंदन पत्र, अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बतौर अतिथि उपस्थित नागेश्वर गोंड प्रदेश मंत्री जनजाति भाजपा ने कहा कि विद्यालय का सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा।

समारोह की अध्यक्षता सुदामा प्रसाद चेहरों ग्राम प्रधान पल्हारी ने किया। अंत में डॉ बृजेश महादेव द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया तथा अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि 2002 से लेकर आज तक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विविध दकार्यक्रम करने के लिए संकल्पित हूं भले ही अपने वेतन का पैसा लगाना पड़े।

हालांकि हमारे अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिलता है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजबहादुर सिंह एवं प्रधान का विशेष योगदान रहा तथा कार्यक्रम को एक सूत्र में बांधने का कार्य शिव शंकर मसराम ने किया। साथ ही दीपक कुमार मौर्य पवन कुमार सिंह रमेश कुमार उर्मिला देवी सहित पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग रहा। कार्यक्रम में सैकड़ों अभिभावक भी उपस्थित खोकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। यह कार्यक्रम मछेन्द्र महादेव के नाम समर्पित रहा।



























