संतोष दयाल
म्योरपुर। सोनभद्र जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर के किरबिल आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 07मार्च 2024 को आयोजित हुआ सास बहुत सम्मेलन का कार्यक्रम, म्योरपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी एन सिंह ने बताया कि हर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सास बहू सम्मेलनों का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।

सम्मेलन में गांवों की सास व बहुएं शामिल हो रही हैं। सी0एच0ओ0 कुमारी अफसाना ने सास बहुओं को उनकी ही भाषा में समझाया कि वो अपना परिवार छोटा किस प्रकार रख सकतीं हैं, किन साधनों का प्रयोग कर सकती हैं। साथ ही उनकी सास भी अपनी बहू को परिवार छोटा रखने के फैसले का स्वागत करें और उनका मानसिक रूप से सहयोग करें।

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि सास-बहू सम्मेलन में सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के बाद कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा,पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर, परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी , और सास बहुओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर उपस्थित बीपीएम हरे राम सिंह, ए एन एम सुशीला देवी, किरबिल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चा लाल प्रजापति , नेहा आशा सुगन आशा, सरोज आशा,राधिका आशा समस्त आशा कार्यकत्री उपस्थित रही/




















