HIGHLIGHTS
- गोविंदपुर में सात लाख रुपए से लगेगा हाई मास्क स्ट्रीट लाइट और 6 लाख से निर्मित होगा रोगी प्रतीक्षालय
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान के आरोग्य केंद्र परिसर में शुक्रवार को राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड और ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने 6 लाख बीस हजार रुपए की लागत से बनने वाले रोगी प्रतीक्षालय और सात लाख रुपए लागत से लगाए जाने वाले हाई मास्क स्ट्रीट लाइट निर्माण का फावड़ा चला कर उद्घाटन किया साथ ही पूजा पाठ कर अच्छे निर्माण कार्य की प्रार्थना की।

मौके पर उन्होंने ने कहा की वर्तमान सरकार विकास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रही है और शिक्षा,स्वास्थ्य ,शुद्ध पेय जल , रोजगार के नए सृजन का अवसर दे रही है।इस कड़ी में आरोग्य केंद्र में आने वाले मरीजों को बैठने और चिकित्सक का इंतजार करने के लिए रोगी प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि बनवासी सेवा आश्रम आजादी के बाद से ही क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहा है।यह जिले ही नही देश विदेश के लिए धरोहर है।क्षेत्र में पर्यावरण सरंक्षण,जल सरंक्षण,किसानों की आर्थिक उन्नति और जागरूकता,महिला शिक्षण ,ग्राम उद्योग ,जैविक खेती के जरिए क्षेत्र को जागरूक कर रहा है यह हम सब के लिए गौरव की बात है।

ब्लॉक प्रमुख श्री सिंह ने कहा कि दक्षिणांचल में जागरूकता का जो काम आश्रम ने किया है वह मिशाल है।हमरा लक्ष्य सभी गावो को विकास से जोड़ना है।
मौके पर डा० विभा,विमल सिंह,देवनाथ सिंह,डा०दिन बंधु सुधीर, इंदु बाला प्रदीप कुमार,बर्फी लाल, दिनेश जायसवाल,उमेश चौबे केवला डूबे,राहुल यादव, जमुना प्रसाद,मोती लाल ,श्रुति कुमारी,आदि मौजूद रहे।





























